छात्र अमन नागसेन की चीन में हुए हत्या के बाद शव पहुँचा गया, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। चीन में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई करने गए छात्र अमन नागसेन की चीन में हुए हत्या के बाद शव पहुँचा गया, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, परिजनों का रो-रो का बुरा हुआ हाल, शनिवार को पैतृक गांव कसथुआ में अंतिम संस्कार होगा। अमन नागसेन का पार्थिव शरीर गया पहुंचते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। अमन नाग सेन की चीन में मौत के बाद पटना एयरपोर्ट से गया लाया गया। लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण और उदासीन रवैया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह किसी मालवाहक कार्गो से कोई सामान लाया जाता है, उसी समान के तरह अमानवीय तरीके से एयरपोर्ट पर लाकर छोड़ दिया गया।परिजनों ने आरोप लगाया है कि सरकार के इस अपेक्षा पूर्ण रवैया के वजह से हमारे परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अमन के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। केंद्र सरकार चीन में पढ़ रहे अमन को शहीद का दर्जा दे और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करें। इस मौके पर उपस्थित लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनुज यादव, आईटी सेल जिलाध्यक्ष रामाशीष पासवान, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान, बाराचट्टी विधानसभा लोजापा के वरिष्ठ नेता दिलीप पासवान एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मीना देवी, विनोद सिंह एवं ग्रामीण जनता उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिए।