डीपीएस गया की नई पहल : रोबोटिक्स व इनोवेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन

डीपीएस गया की नई पहल : रोबोटिक्स व इनोवेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन

गया। 18 फरवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल गया की नई पहल, रोबोटिक्स व इनोवेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन श्रीमती अभिलाषा शर्मा, आईएएस, नगर आयुक्त, गया ने किया । उद्घाटन समारोह में डीपीएस गया के प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने छोटे बच्चों में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने में रोबोटिक्स और एसटीईएम सीखने की केंद्रीयता को रेखांकित किया। प्रो-वाइस चेयरमैन डीपीएस संजीव कुमार ने विद्यार्थियों और पूरे देश के भविष्य को आकार देने में रोबोटिक्स की क्षमता की पुष्टि की। रोबोटिक्स शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) तकनीकी प्रगति की आधारशिला हैं और इससे विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, टीमवर्क और समस्या समाधान कौशल में वृद्धि होती है। विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सरल बनाने में रोबोटिक्स बेहद फायदेमंद है। ध्यातव्य है कि प्रयोगशाला में विभिन्न क्रिया-कलापों के अतिरिक्त थ्री -डी प्रिंटिंग भी की जा सकेगी | विद्यालय के विद्यार्थियों की आकांक्षाओं के अनुरूप, डीपीएस गया ने रोबोटिक्स व इनोवेशन प्रयोगशाला की स्थापना कर एक नई पहल की है, उल्लेखनीय है कि विद्यालय में कुल तीन रोबोटिक्स प्रयोगशालाएँ निर्मित करने की योजना है जिनमें से दो में प्रशिक्षण आरम्भ हो चुका है और तीसरे का परिचालन 15 मार्च 2023 से शुरू हो जायेगा ।