डीपीएस चक्रधरपुर के छात्र अंश विश्वकर्मा ने जीता गोल्ड मेडल
चक्रधरपुर : शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल के यूकेजी कक्षा के छात्र अंश विश्वकर्मा ने पांचवा इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप के दस वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता में तीन राउंड का मैच जीतकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अंश विश्वकर्मा के हैरतअंगेज प्रदर्शन से क्रीड़ास्थल तालियों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने इस नन्हे वीर की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीपीएस के प्राचार्य एके पांडे ने अंश की इस उपलब्धि पर उनके पिता सदन विश्वकर्मा और माता रूपा विश्वकर्मा को भी बधाई दी। प्राचार्य श्री पांडे ने कहा कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। इतनी कम उम्र में कराटे के प्रतियोगिता में अंश ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है, निश्चित तौर पर यह सराहनीय है। उन्होंने अंश को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डीपीएस के प्रबंधक एसके सुमन, क्रीड़ा शिक्षिका रश्मि पूर्ति, शिक्षिका गीता छेत्री, इला चौधरी, अनामिका दुबे, हिना नाज, एलिस छाॅग, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।