दर्जनों पत्रकार पहुंचे रिम्स, घायल पत्रकार का जाना हाल, 24 घंटे बाद रिम्स पहुंचे डीएसपी ने ली घटना की जानकारी
 
                                रांची : रिम्स में भर्ती घायल पत्रकार जय गोविंद प्रसाद से दिन भर पत्रकार संगठन और पत्रकारों ने पहुंचकर उनका हाल जाना वही घटना के 24 घंटे बाद डीएसपी सदर रिम्स पहुंचे और घायल पत्रकार से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली उसके बाद वे बरियातू थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल का मुआयना करने के लिए चिरौंदी स्थित घायल पत्रकार के घर पहुंचे और घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली मौके पर सदर डीएसपी ने कहा के बिजली पोल को गलत जगह गाढ़ा गया है
रिम्स में भर्ती घायल पत्रकार जय गोविंद प्रसाद से उनका हाल जानने के लिए ऑल मीडियम प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वरीय पत्रकार रमाकांत दुबे, झारखंड जागरण के सीईओ अभिषेक प्रकाश , वरिष्ठ पत्रकार मनोज कपरदार, उदय चौहान, अरविंद प्रताप, पुष्कर महतो, लोकेश वैद्य, कमलेश कुमार, प्रभात रंजन, सुबोध कुमार सहित कई अन्य पत्रकारों ने भी रिम्स पहुंचकर घटना के संबंध में जायजा लिया और उनके सर में लगे चोट के संबंध में जानकारी ली
सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि हर हाल में आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए किसी भी सूरत में आरोपी बचने नहीं चाहिए वही एसोसिएशन ने कहा की संगठन घायल पत्रकार के साथ है और घटना की कड़ी निंदा करते हुए डीजीपी से मांग करता है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए
ज्ञात हो कि शुक्रवार 11:30 बजे के करीब जय गोविंद प्रसाद जब अपने ऑफिस में काम कर रहे थे उस दौरान उनकी पत्नी ने फोन कर सूचना दी कि बाउंड्री से सटाकर बिजली का पोल गाढ़ा जा रहा था जिसको मना करने गई तो बिजली विभाग के कर्मचारी मान गए लेकिन बगल का रहने वाला जोगिंदर गो प उसके दोनों भाई भाई और आस-पड़ोस के लोग गाली गलौज कर रहे हैं और धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की बात कर रहे हैं
इस सूचना के बाद ज जब पत्रकार जानकारी लेनी चाही तो उन लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट जी इस दौरान उनके सर पर पीछे से किसी भारी वस्तु से वार किया गया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए साथी उनके गले का सोने का चेन भी छीन लिया गया
 
                            
                         admin@admin.com
                                    admin@admin.com                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            