देश में गायों की हुई असामयिक मौत और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हुई निधन पर सामूहिक पिंड दान तर्पण एवं श्राद्ध किया गया

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । देश के 8 राज्यों में लंम्पी वायरस से लाखों गायों की हुई असामयिक मौत और देश के श्रेष्ठ हंसते कलाकार राजू श्रीवास्तव की हुई असामयिक निधन पर गया नागरिक मंच गया सिटीजन फोरम के तत्वाधान एवं पुरोहित पंडा दीपू भैया के धार्मिक सानिध्य में गोवंश की रक्षा एवं मृत गोवंश की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक पिंड दान तर्पण एवं श्राद्ध किया गया इस अवसर पर सामूहिक पिंडदान करने वाले प्रमुख यजमान गया सिटीजन फोरम एवं गया नागरिक मंच के संस्थापक विमलेन्दु चैतन्य, उनकी धर्मपत्नी प्रियंका चैतन्य, पंडित श्री निवास दुबे अर्धनारीश्वर सुरेश पंडित अवधेश सहित गया नागरिक मंच गया सिटीजन फोरम के दर्जनों सदस्य इस सामूहिक पिंडदान कार्यक्रम में शरीक होकर लंबी वायरस सेमरी लाखों गोवंश की आत्मा की शांति के अलावे हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव एवं कोरोना वायरस की वजह से अनगिनत काल के गाल में समाये लोगो की आत्मा शांति के लिए पिंडदान एवं तर्पण की गई। इस अवसर पर पुरोहित पंडित श्री दीपू भैया ने बताया कि आज काल के गाल में समाए लाखों गौ माता की आत्मा की शांति के लिए हमारे यजमान गया सिटीजन फोरम के संस्थापक श्री विमलेन्दु चैतन्य ने पिंडदान एवं तर्पण किया। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक श्राद्ध कर्म से काल के गाल में समाए असमय मृत्यु को प्राप्त गोवंश को गोलोक की प्राप्ति होगी एवं उन्हें मुक्ति मिल जाएगी। पुरोहितपंडा श्री दीपू भैया ने बताया कि आज पूरा विश्व गो वंश पर आए इस खतरनाक संकेत को नहीं समझ पा रहा है। आने वाला वक्त और भी भयावह हो सकता है। पहले मानव पर कोरोनावायरस और अब मानव की रक्षा करने वाले गोवंश पर प्राकृतिक आपदा, खतरनाक संकेत दे रहा है। गया नागरिक मंच के संस्थापक विमलेन्दु चैतन्य ने कहा कि पितृ मुक्ति तृथ में गोवंश पर आए इस संकट से मुक्ति के लिए हमने मृत गोवंश की आत्माओं की मुक्ति के लिए पिंडदान किया है। आने वाला वक्त भी ऐसे संकट से श्री नारायण मुक्ति दिलाए, इस कामना को लेकर मुक्तिधाम गयाजी में पिंड दान किया गया है।