पटना में विशेष वाहन जांच अभियान जारी
पटना : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन मंगलवार को राजधानी में विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान 845 वाहनों की जांच की गयी। इसमें 745 वाहनों पर कार्रवाई की गयी। इस दौरान 7.85 लाख जुर्माना वसूला गया। वहीं, एक्सट्रा साइलैंसर लगाकर बिना हेलमेट पहने व मोबाइल पर बात करते बुलेट चलाने वाले शमीम खान की गाड़ी सीज करने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है। बिना हेलमेट पहने बुलेट चलाने वाले उदय सिंह से जुर्माना वसूलने के साथ तीन महीने के लिए लाइसेंस निलंबित किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने महिलाओं को हेलमेट देकर उसे पहनने के लिए प्रेरित किया। ट्रैफिक सिपाहियों को रेडियम पट्टी युक्त जैकेट दिया गया। जिलों में इस दौरान 1557 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 410 वाहन चालकों से 12 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। 85 वाहनों को जब्त किया गया है।