एकता एकेडमी के बच्चों के बीच बांटे पठन-पाठन सामग्री
तालीम के बिना जिंदगी अधूरी : गुलाम मुस्तफा
रांची : भारतीय एकता कमेटी के तत्वावधान में रविवार को एकता एकेडमी के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री बांटी गई। इस अवसर पर एकता कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि तालीम के बिना जिंदगी अधूरी है। अगर नेक इंसान बनना है, तो दिल लगाकर पढ़ें और अपने परिवार, समाज व देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की स्थिति अच्छी नहीं है। एस्बेस्टस के छत के नीचे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वह भी जर्जर अवस्था में है। उन्होंने कहा कि असहाय बच्चों के लिए जल्दी स्कूल भवन का छत बनाया जाएगा जहां बच्चों को मुफ्त तालीम दी जाएगी। कार्यक्रम में उज्ज्वल आनंद , एलियस कच्छप , मोहम्मद साबिर , अब्दुल समद , राजेंद्र राम , मोहम्मद निसार , रामेश्वर राम उपस्थित थे।