प्रदेश कांग्रेस प्रवासी केयर कमेटी ने बैठक कर बनाई कार्य योजना

कांग्रेस हर जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध : शशिभूषण राय

प्रदेश कांग्रेस प्रवासी केयर कमेटी ने बैठक कर बनाई कार्य योजना

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों से आ रहे झारखंडवासियों की समुचित देखभाल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस की दस सदस्यीय प्रवासी केयर कमिटी का गठन किया एवं शशि भूषण राय को इसका संयोजक नियुक्त किया है। यह कमिटी कांग्रेस के प्रतिनिधियों के माध्यम से झारखंड आनेवाले मजदूरों, कामगारों तथा छात्रों को हरसंभव सहायता करेगी। कमिटी के गठन के बाद शशिभूषण राय की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रवासी केयर कमेटी की पहली बैठक हुई। जिसमें सदस्य जगदीश साहु, निरंजन पासवान, सालिम खान, बेलस तिर्की, अख्तर अली, प्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, उमर खान एवं प्रभात कुमार मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन जिलों में रेलवे का परिचालन शुरू हुआ है और प्रवासी आने वाले हैं, उन जगहों पर भी जिला कांग्रेस के साथ समन्वय स्थापित कर जिला स्तरीय प्रवासी केयर कमिटी का गठन किया जाएगा। बैठक के उपरांत सभी सदस्य रांची रलवे स्टेशन पर यात्री हित में की गई तैयारियों का जायज़ा लिया एवं रांची से दिल्ली जा रहे यात्रियों का अभिवादन किया।