पप्पु यादव की रिहाई एवं 5 सूत्री मांगो को लेकर साइकिल यात्रा निकाला गया:- ओम यादव

पप्पु यादव की रिहाई एवं 5 सूत्री मांगो को लेकर साइकिल यात्रा निकाला गया:- ओम यादव

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । जन अधिकार युवा परिषद के बैनर तले सोमवार को जाप सुप्रीमों पप्पू यादव की रिहाई की मांग के साथ पांच सूत्री मांगों को लेकर गेवाल बिगहा से लेकर टावर चौक तक साईकिल यात्रा निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने किया। ओम यादव ने कहा कि इस अंधी बहरी और निकम्मी सरकार से जनता उब चुकी है। एक तरफ उत्तर बिहार में जनता और किसान बाढ़ से त्रस्त हैं तो दूसरी ओर दक्षिण बिहार में लोग सुखाड़ से परेशान रहते हैं। हर जगह बिहार की जनता लूट, हत्या, भ्रष्टाचार, बलात्कार और अपराध से त्राहिमाम कर रही है, लेकिन सरकार तो अपने ही चोर सांसदो को बचाने में लगी है। यूँ कहें पूरे बिहार में नीतीश सरकार ने अराजकता का माहौल कायम कर दिया है। इसलिए जन अधिकार युवा परिषद के द्वारा सोमवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर साईकिल यात्रा निकाली गई है जिसमें 1.जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को सरकार जल्द-से-जल्द रिहा करे ताकि जनता के राहत कार्यों में तेजी आ सके। 2.बढ़ती महंगाई पर सरकार लगाम लगाये ताकि हर वर्ग के लोग राहत की सांस ले सकें 3.नीतीश सरकार बिहार की जनता के लिए रोजगार और सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान करे ताकि सूबे में बेरोजगारी कम हो। 4.सूबे की सरकार बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लायें और बाढ़ से तबाह हो चुके परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दे। 5.पेगासस जासूसी कांड की कड़ी जांच कराये। अगर नीतीश सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। इस मौके पर गोपाल प्रसाद यादव, सुधीर कुमार वर्मा उर्फ मरांडी जी, सुधीर कुमार यादव, शोभित सिन्हा, सुबोध सिंघानिया, चौठी यादव, जसवंत कुमार, मुन्ना यादव, पिंटू ठाकुर, मुकेश राऊत, सन्नी यादव, रंजीत कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार मिश्र, नीरज सिंह, विवेक यादव, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।