पांच सूत्री के मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला लोक न्याय मार्च

जन समस्याओं के समाधान हेतु बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर लोक न्याय मार्च जन अधिकार पार्टी(लो.) के कार्यकर्ताओं ने निकाला गया।

पांच सूत्री के मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला लोक न्याय मार्च

मानपुर/गया : जन समस्याओं के समाधान हेतु बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर लोक न्याय मार्च जन अधिकार पार्टी(लो.) के कार्यकर्ताओं ने निकाला गया , जिसमें गया मानपुर से जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज से न्याय मार्च शुरू किया गया।

जेजे कॉलेज, मुफस्सिल मोड़,मानपुर सिक्स लाइन पुल होते हुए गया के टावर चौक तक सरकार के विरोध में नीतीश कुमार मुर्दाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद, स्कूलों में फीस लेना बंद करो के नारेबाजी करते हुए शहर के चौक टावर तक पहुंचा। श्री कन्हैया ने कहा कि इस मार्च के माध्यम से हम यह चेतावनी दे रहे हैं कि सरकार अपनी व्यवस्था में सुधार लाये, हमारी मांगों में पढ़ाई नहीं तो पैसा नहीं, कोरोना महामारी में बच्चों की पढ़ाई नहीं हुई, लेकिन स्कूलों के द्वारा लगातार अभिभावकों से पैसे की वसूली की जा रही है। जो कहीं से भी सही नहीं है।

मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए, अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था में सुधार लाया जाए। साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता दिया जाए। अगर सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती है, तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता दें। कोरोना से मृत पीड़ित परिवार को अभिलम्ब चार लाख मुआवजा दे सरकार, उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीमो पप्पू यादव को एक साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनकी अविलम्ब रिहाई की जाए। अगर शीघ्र ही हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो आने वाले समय में सरकार के मंत्री और उनके नेताओं को उनके आवास पर बंद किया जाएगा। जन अधिकार पार्टी की आगे की रणनीति यही होगी।श्री कन्हैया ने कहा कि सुप्रीमो पप्पू यादव बिहार के एक ऐसे नेता है जो गरीबों एवं असहाय लोगों को कहीं भी स्वंय पहुंच कर उन्हें मदद करते हैं। इस कोरोना काल में भी सेवादार पप्पू यादव ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा दिन-रात करते रहें लेकिन इस सुशासन की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर बदतर स्थिति एवं अपनी नाकामी को छुपाया है जो कि निंदनीय कार्य है। नीतीश कुमार जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की लोकप्रियता से बौखला गई है। यही वजह है कि सरकार सुप्रीमो पप्पू यादव उनके खिलाफ अनाप-सनाप निर्णय ले रही है , लेकिन अब जाप पार्टी के कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं है। सड़कों पर उग्र आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो बिहार सरकार को घेरने के लिए बिहार के मुख्यालय पर भी जोरदार प्रदर्शन करेगें। इस कार्यक्रम मे जाप जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी, युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव, चुनमुन कुमार सहित कई जाप पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे। ये सभी कार्य कोविड-19 के नियमों एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया है।