पेंटिंग से बेजान दीवारों में जान फूंक रही जयश्री आर्ट्स

रांची के कलाकार रेल नगरी चक्रधरपुर को दे रहे खूबसूरत अंदाज दीवारों को झारखंडी कला संस्कृति की पेंटिंग से बना रहे खूबसूरत।

पेंटिंग से बेजान दीवारों में जान फूंक रही जयश्री आर्ट्स


रांची : जयश्री आर्ट्स की टीम शहर की खूबसूरती बढ़ाने में जुटी है। टीम में शामिल 7 युवती और 6 युवक शहर की बेजान दीवारों में जान फूंक रहे हैं। जयश्री आर्ट्स के कला कौशल से रेलमंत्री भी प्रभावित हैं।रेल मंत्री ने जयश्री आर्ट्स को बेहतर कला कौशल के लिए सम्मानित किया है।
जयश्री आर्ट्स रांची की टीम में ऋतु बागे, आरती लिंडा, पूर्णिमा बागे, अंजली तिर्की, सुनीता कुमारी, मांझी कच्छप, प्रियंका कुमारी, नीतू बागे, अनूप, आर्यन, गजेंद्र, सोनू, सुनील और अजित के साथ संस्था की टीम लीडर जयश्री मौजूद हैं।
जयश्री आर्ट्स ने अबतक अपनी कला कौशल से भारतीय रेल के 50 से ज्यादा रेल नगरों की खूबसूरती बढ़ाई है।