बिरसा चौक का सूरत-ए-हाल,प्रशासन पर भारी अतिक्रमणकारी

सड़क के किनारे अवैध निर्माण कर सरकारी निर्देश की उड़ा रहे धज्जियां

बिरसा चौक का सूरत-ए-हाल,प्रशासन पर भारी अतिक्रमणकारी

रांची। शहर में एक ओर रांची नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने को लेकर नियमित रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर राजधानी के कई व्यस्ततम मार्गों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बेखौफ होकर सड़क के किनारे अवैध निर्माण कर सरकारी दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसकी बानगी बिरसा चौक- हटिया स्टेशन रोड के किनारे स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है। बिरसा चौक पर अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। सड़क किनारे अवैध रूप से बने दुकानों और अस्थायी ठेले-खोमचों के कारण बिरसा चौक हटिया स्टेशन रोड स्थित मुख्य मार्ग संकीर्ण हो गया है। इससे अक्सर आवागमन बाधित होता रहता है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानों का स्थायी रूप से निर्माण कर लिया है। इन दुकानों से प्रतिमाह हजारों रुपए की वसूली की जाती है। इसके अलावा सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचों से भी प्रतिदिन के हिसाब से वसूली की जाती है। बताया जाता है कि इस अवैध वसूली का एक हिस्सा अतिक्रमणकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस व ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी दिया जाता है। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इधर, इस संबंध में रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने विगत दिनों शहरी क्षेत्र के मुख्य सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित भी किया है। श्रीमती लकड़ा ने यह भी कहा है कि सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित स्थानों पर पुलिस पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाय।
बहरहाल, इस दिशा में अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया है। अतिक्रमणकारियों का दबदबा देखकर कहा जा रहा है कि बिरसा चौक पर अतिक्रमणकारी जिला प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं।