मुख्यमंत्री से मिले बरही विधायक,जंगल में बसे लोगों को जमीन का पट्टा दिलाने का मांग रखा

जंगल में बसे भूमिहीनों को मिलेगा पट्टा - विधायक उमाशंकर अकेला,खाद्य आपूर्ति मंत्री के साथ कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक

मुख्यमंत्री से मिले बरही विधायक,जंगल में बसे लोगों को जमीन का पट्टा दिलाने का मांग रखा

बरही/चौपारण : शुरू से गरीबों व असहायों के लिए आवाज बनकर उभरते रहे बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने इस लॉक डाउन में रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। रांची से लौटने के बाद वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से औपचारिक रूप से भेंट की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए पूरा करने की मांग की । जिसमें मुख्य रूप से जंगल में बसे लोगों को जमीन का पट्टा दिलाने की मांग रखा। इसके अलावे बरही में महिला कॉलेज की स्थापना, चौपारण में डिग्री कॉलेज की स्थापना के अलावे क्षेत्र में सड़क, बड़े-बड़े पुल का निर्माण सहित कई समस्याओं का निदान करने की बात रखा।

विधायक श्री अकेला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने मेरी बातों को गंभीरता से सुना और पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं मुख्यमंत्री ने विधायक को गरीबों का मसीहा कहते हुए क्षेत्र में गरीबों की हमेशा मदद करने की नसीहत दिया। विधायक ने बताया कि उसके बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के साथ कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक हुई। जिसमें मंत्री ने कहा कि इस आपदा के समय में जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले अनाज में कोई कटौती नहीं होनी चाहिए। अगर कोई डीलर ऐसा करता है तो उसके दुकान का लाइसेंस रद्द करवाएं। अपने जवाब में विधायक श्री अकेला ने कहा कि कार्डधारियों को कम राशन देने और कालाबाजारी करने वाले कई डीलर को निलंबित किया जा चुका है। इसके अलावे चार डीलर पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं कई की शिकायत मिली है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।