मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति ने जरुरतमंदों के बीच किया भोजन वितरण
रांची । मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति की ओर से हर 15 दिन के अंतराल पर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण करने का निर्णय लिया गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार से किया गया। समिति के अध्यक्ष गुरु चरण सिंह, उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन ने बताया कि समिति की ओर से हर 15 दिन में 400 से 500 लोगों के लिए शुद्ध भोजन तैयार करके मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के निकट राहगीरों व जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरित किया जाएगा। वहीं, सचिव साजिद उमर, उपसचिव शाजली ने बताया कि मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति की एक बैठक तीन सितंबर को हुई थी। जिसमें समिति के सभी लोगों ने मिलकर यह तय किया और आपसी सहमति बनी कि समिति द्वारा हर 15 दिन में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराया जाएगा। इस कार्य हेतु सभी दुकानदार ₹10 मात्र का सहयोग प्रतिदिन करेंगे। आज शुक्रवार को इसकी शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि आज लगभग 500 लोगों ने समिति की ओर से भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सारिक हुसैन, सोहेल अख्तर, महेंद्र सिंह, मोहम्मद साकिब, जितेंद, रवि, अर्जुन बाबू समेत कई समाजसेवी मौजूद थे।