युवा महोत्सव का आगाज तीन जनवरी से, नवनिर्वाचित विधायक समरी लाल करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रीय युवा विकास संघ के तत्वावधान में दस दिवसीय युवा महोत्सव- 2020 का शुभारंभ प्रखंड के हुजीर गांव में तीन जनवरी को होगा। इस समारोह का उद्घाटन कांके विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक समरी लाल करेंगे।

युवा महोत्सव का आगाज तीन जनवरी से, नवनिर्वाचित विधायक समरी लाल करेंगे उद्घाटन

रांची : राष्ट्रीय युवा विकास संघ के तत्वावधान में दस दिवसीय युवा महोत्सव- 2020 का शुभारंभ प्रखंड के हुजीर गांव में तीन जनवरी को होगा। इस समारोह का उद्घाटन कांके विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक समरी लाल करेंगे। इस संबंध में राष्ट्रीय युवा विकास संघ के संयोजक नरेंद्र कुमार और मोहम्मद फरीद खान ने पत्रकारों को बताया कि भव्य युवा महोत्सव के अवसर पर विशेष रुप से पर्यावरण संरक्षणऔर जल संचयन के लिए सामाजिक चेतना संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मो. फरीद खान ने कहा कि युवा ही देश के नव निर्माण के शिल्पकार हैं। युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने हेतु प्रेरित करना और स्वच्छ व स्वस्थ मानव समाज निर्माण हेतु युवाओं को जागरूक करना इस महोत्सव का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव की तैयारियां राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से जोर शोर से की जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग बनाकर संघ के कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। समारोह के माध्यम से युवक-युवतियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का भी एक सशक्त मंच उपलब्ध कराया जाता है। जिससे युवक- युवतियां लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश व समाज की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक चेतना विकसित करने के लिए राष्ट्रीय युवा विकास संघ निरंतर प्रयासरत है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं को रोकने, डायन- बिसाही जैसी कुप्रथा पर रोक लगाने सहित अन्य सामाजिक कार्यों से संबंधित जागरूकता लाने की दिशा में राष्ट्रीय युवा विकास संघ निरंतर प्रयासरत है। युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी संघ द्वारा प्रयास जारी है। राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से झारखंड की संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। खेल को बढ़ावा देने की दिशा में भी राष्ट्रीय युवा विकास संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय युवा महोत्सव के दौरान युवा सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय युवा विकास संघ के अन्य पदधारी व सदस्यगण मौजूद थे।