शराब के मामले में जब्त 185 वाहन 8 जनवरी को गया के समाहरणालय में किया जाएगा नीलाम

नीलाम किए जा रहे वाहनों में विभिन्न कंपनियों के उम्दा चारपहिया वाहन से लेकर ऑटो रिक्शा व दोपहिया वाहन हैं।

शराब के मामले में जब्त 185 वाहन 8 जनवरी को गया के समाहरणालय में किया जाएगा नीलाम

अमरेंद्र कुमार
गया

गया के समाहरणालय में 8 जनवरी 2020 को उन 185 वाहनों की नीलामी की जाएगी जो जिले के विभिन्न थाना व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने अवैध शराब के मामले में जब्त की है। इसके लिए जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने नीलामी की सूचना सार्वजनिक की है। जिन वाहनों की नीलामी 8 जनवरी को की जानी है, उन वाहनों की पूरी सूची जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। जिन लोगों को इस नीलामी में हिस्सा लेकर ऊंची बोली लगाकर क्रय करने हैं वे कार्यालय में आकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीलाम किए जा रहे वाहनों में विभिन्न कंपनियों के उम्दा चारपहिया वाहन से लेकर ऑटो रिक्शा व दोपहिया वाहन हैं। जो जहां है जैसा है की तर्ज पर नीलाम किए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक बोलीदाता को 6 जनवरी तक अग्रधन की राशि जो तय कीमत का करीब 10 प्रतिशत है, उसे जमा देना होगा। यदि बोली लगाने के वक्त ऊंची बोली लगाने में असफल रहे तो जमा की गई अग्रधन कि राशि वापस कर दी जाएगी। यदि सफल रहे तो जमा राशि समायोजन कर ली जाएगी। बता दें कि अवैध शराब के मामले में जिला पुलिस बल और उत्पाद विभाग ने अपनी कार्रवाई करते हुए जहाँ शराब के साथ आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल के अंदर डाला है। वहीं बरामद शराब को विनष्टीकरण की भी प्रक्रिया अपनाई जाती रही है। इन मामलों में जब्त चारपहिया वाहन सहित दोपहिया व तिपहिया वाहन भी हैं। गया जिला मुख्यालय के उत्पाद कार्यालय परिसर में जब्त वाहनों के कारण यह कार्यालय बाहर से कबाड़खाने की तरह दिखाई देता है। वहीं कार्यालय आने जाने वालों को इससे परेशानी भी हो रही है।