पूर्व सांसद स्व. ईश्वर चौधरी की 32वीं पुण्यतिथि पूर्व सांसद मानपुर मल्लाह टोली में मनाया गया
गया । सोमवार को गया के पूर्व सांसद स्वर्गीय ईश्वर चौधरी की 32वीं पुण्यतिथि पूर्व सांसद कृष्णा कुमार चौधरी के निवास स्थान मानपुर मल्लाह टोली में मनाई गई। आज के पुण्यतिथि के अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सह दिवगंत ईश्वर चौधरी के भतीजा प्रमोद चौधरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर सभी उपस्थित लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता ने स्वर्गीय चौधरी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय चौधरी जी एक साधारण परिवार में जन्म लेकर अपने जीवन की अंतिम समय तक राजनितिक के उच्च शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुए। पूरे देश में इंदिरा गांधी एवं जगजीवन राम जैसे नेताओं का बोलबाला था।उस समय जनसंघ के शीर्ष नेताओं के द्वारा गया के जन जन के लोकप्रिय एवं संघ के युवा कार्यकर्ता ईश्वर चौधरी जी को गया लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया तथा कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार सुरेश राम को हराकर सांसद बने। अपने सांसद काल में लोकसभा में उतना ही लोकप्रिय थे जितना गया के जन-जन एवं कन -कन में बसते थे। उनके बढ़ते लोकप्रियता के चलते बैलेट से न हराकर बुलेट से मारकर हमलोगों के प्रिय नेता को छीन लिया। आज उनके पुण्यतिथि पर इनके विचारों को अपनाने की जरूरत है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी व दिवगंत ईश्वर चौधरी के भतीजा प्रमोद चौधरी ने कहा कि आज के दिन भारत के राजनीतिक इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ा गया था। जब स्वर्गीय चौधरी 1991 में लोकसभा का आम चुनाव लड़ रहे थे तब आज ही दिन कोच प्रखंड के कठोतिया गांव में एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इतने वर्ष बीत जाने के बाद आज भी उनका व्यक्तित्व लोगों के ह्रदय में जीवंत है। उन्होंने कहा कि मुझे जब भी क्षेत्रों में राजनीतिक व पारिवारिक दृष्टिकोण से जाने का अवसर मिलता है तब वहां के लोग बड़ा ही आदर के साथ सम्मान देते हैं एवं स्वर्गीय चौधरी जी का गुणगान करते हुए भावुक हो जाते हैं।आज के पुण्यतिथि के अवसर पर दिवगंत चौधरी जी पुत्र डॉ देव कुमार चौधरी, भाजपा मानपुर नगर अध्यक्ष बाला जी, संतोष ठाकुर, कंचन कुमार सिन्हा, भाजपा लघु उधोग के निवर्तमान जिला संयोजक व मानव भारती स्कूल के निदेशक संजय सिंह,नरेश चौधरी,चंचल जी,गोपाल पटवा,विक्रमादित्य कुशवाहा,देवकी चौधरी,नरेंद्र सिंह, प्रमोद बासफोर, अशोक गुप्ता, अनिल स्वर्णकार, दीपक वर्मा,शिवपूजन साव, राजकुमार चौधरी, अजित कुमार पीयूष, सुजीत कुशवाहा, अशोक गुप्ता,सोहराय चौधरी,अक्षय वर्मा,प्रीतम वर्मा,संजय साहनी सहित कई गण्यमान्य नेताओं ने स्व०चौधरी जी के चित्र पर पुष्पांजलि किये।