बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा मोक्ष और ज्ञान की धरती गया से किया शुरुआत:- वीरेंद्र सिंह
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । आरके सिंह केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री बनने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय नगरी मोक्षभूमि गयाजी में आगमन हुआ गया हवाईअड्डा पहुँचने पर आरके सिंह का वजीरगंज विधानसभा के विधायक वीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल-नगाड़े के साथ फूलमाला पहनकर एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत अभिवादन किये। इसके बाद टेकना फार्म स्थित बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का विभिन्न क्षेत्रों में विकास हो रहा है। मोक्ष और ज्ञान की धरती गया से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जा रही है। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है, इन 7 वर्षों के कार्यकाल में देश का जो चतुर्मुखी विकास हुआ वह शायद किसी प्रधानमंत्री कार्यकाल में हुआ होगा। कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवादकर जो निर्णय लिया जाएगा उसे केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा, जहां तक बिहार में भाजपा का संगठन की बात है तो यहां काफी मजबूत स्थिति में है। बिहार में भाजपा और जदयू में कोई मतभेद नहीं है। प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, औरंगाबाद सांसद सुनील सिंह, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, गया टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू, पूर्व विधायक राजीव नंदन दांगी, पूर्व सांसद हरि मांझी, योगेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत गया के शक्तिपीठ माँ मंगला गौरी मंदिर से शुरू किया गया जो शहर के गेवाल बिगहा, गया कॉलेज, सिकड़िया मोड़, मगध मेडिकल रोड, चेरकी होते औरंगाबाद की ओर गया।