सूबे के मुखिया से मिल जॉइंट स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने NRC-CAA-NPR राज्य में लागू नहीं करने का आग्रह किया

सूबे के मुखिया से मिल जॉइंट स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने NRC-CAA-NPR राज्य में लागू नहीं करने का आग्रह किया

रांची : बिहार क्लब रांची में ज्वाइंट स्टूडेंट यूनियन का संयुक्त बैठक सम्पन. इससे पूर्व NRC-CAA-NPR के मुद्दे पर मुख्यमत्री हेमन्त सोरेन से ज्वाइंट स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधिमंडल मिला जो नागरिकता कानून 2019 को झारखंड में लागू न करने का आग्रह किया. वही मुख्यमंत्री ने भी कहा कि NRC-CAA हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। जॉइंट स्टूडेंट यूनियन ने मुख्यमंत्री से मांग रखा कि केरल की तरह झारखण्ड विधानसभा में भी CAA रिजेक्ट करने के लिए बिल पास करे.

साथ ही साथ बैठक में सभी छात्र ने ये तय किया की जो आंदोलन 5 जनवरी से शुरू किया गया है वो लगतार जारी रहेगा और इस लड़ाई के लिए हर छात्र हमेशा तैयार है.

इस मौके पर एनएसयूआई से शरीक खान,विक्की, अमन अहमद, जेसीएम से आसिफ हुसैन,वसीम मलिक,दानिस,अमित,असफाक,आलोक, रहीम,समर, मंजर, हसन बनना, एम एस एफ से शाहबाज़ हुसैन , नौशाद खान, आसिफ , लोकेश आनंद , मेहुल मृगेंद्र, नॉरिन अख्तर , मुनाजिर खान, समाजसेवी सोनू इम्तियाज़ , नवाज शाह , हसन वारिस, आनंद आदि लोग उपस्थित थे .