हर्षोल्लास के साथ कुड़मि समाज के द्वारा रोहोइन परब मनाया गया

जैठ माह के तेरहवें दिन प्रतिवर्ष आदिकाल से कृषक समाज इस पर्व को मनाते हुए खेत में धान का प्रथम बीज डालकर अच्छी खेती होने का प्रार्थना ईश्वर से किया गया

हर्षोल्लास के साथ कुड़मि समाज के द्वारा रोहोइन परब मनाया गया

बलियापुर : प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ रोहोइन परब कुङमि समाज के द्वारा मनाया गया ।

जैठ माह के तेरहवें दिन प्रतिवर्ष आदिकाल से कृषक समाज इस पर्व को मनाते हुए खेत में धान का प्रथम बीज डालकर अच्छी खेती होने का प्रार्थना ईश्वर से किया गया।

अहले सुबह घर की औरतें अपने घर के सीमा को गोबर के लेप से घेरा बनाकर अपने घर को विषाक्त जीवों से मुक्त करने की कार्य कि गयी तत्पश्चात कृषि संबंधित सभी समानों का आराधना करते हुए पुरुष द्वारा धान बीजारोपण किया गया । शाम को कुंवारी कन्याओं द्वारा खेतों से रोहोइन मिट्टी लाकर अपने घरों के सभी कोनों में रखा गया और सभी सदस्यों के बीच आषाढ़ी का फल प्रसाद रुप से वितरण कर खाया गया ।‌

ऐसा मान्यता है कि इस त्योहार को पूर्ण मनोयोग से करने पर किसान के खेतों में अनाज भरपूर होता है और किङे उसे नष्ट नहीं करते, किसानों के घर में विषाक्त जीवों का प्रवेश नहीं होता तथा सभी प्रकार के शारीरिक रोग से मुक्ति मिल जाता है ।