अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग ने झारखंड के 24 जेलों में कराया ऑनलाइन योग प्रशिक्षण

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग ने झारखंड के 24 जेलों में कराया ऑनलाइन योग प्रशिक्षण

रांची। दि आर्ट ऑफ लिविंग (व्यक्ति विकास केंद्र) की झारखंड अपैक्स बॉडी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यभर के 24 जेलों में आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन प्रिजन स्मार्ट व कॉमन योगा प्रोटोकॉल का संचालन किया गया। जिसमें कुल 1737 बंदियों ने भाग लिया। इसमें 1709 पुरुष एवं 28 महिला बन्दी शामिल थे। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचानन सिंह व विमल किशोर सिन्हा के नेतृत्व में हुआ।
प्रशिक्षक दीपक कुमार ने राजमहल उपकारा के 85 पुरुष बंदियों को योग कराया। जिसमें काराधीक्षक कृष्ण मुरारी तिर्की व जेलर प्रियरंजन कुमार शामिल थे। शिक्षिका रेणु रीना ने चतरा मंडल कारा के 215 पुरुष व 10 महिला बंदियों सहित कुल 225 बन्दियों को अभ्यास कराया, जिसमें काराधीक्षक संतोष कुमार सिन्हा, जेलर दिनेश प्रसाद वर्मा, सहायक अम्बुज जी सहित मंडल कारा परिवार का बेहतरीन सहयोग रहा।
होटवार, रांची में पंचानन सिंह और मुकेश महतो ने 20 बंदियों को अभ्यास कराया। बाल संरक्षण केंद्र, डूमरदगा में 30 बालकों ने अभ्यास किया। जामताड़ा कारा में रेनुपद पात्र और रुन्ति चन्द्र में 35 बंदियों को अभ्यास कराया
पाकुड़ कारा में लिविंग के शिक्षक मलय कुमार दास ने 150 पुरुष बन्दियों को अभ्यास कराया,जिसमें कारा के प्रभारी मनोज मुर्मू का सराहनीय योगदान रहा।
शिक्षक अरुण कुमार दास ने लोहरदगा कारा में 25 पुरुष बंदियों को अभ्यास कराया, जिसमें काराधीक्षक देवेंद्र कुमार, जेलर लोकेश कुमार सहित जेल के कंप्यूटर सहायक समर चौहान भी थे।
मंडल कारा कोडरमा में 35 पुरुष बंदियों ने शिक्षक शशि कुमार के नेतृत्व में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया, जिसमें स्थानीय वालंटियर अजित कुमार आजाद
सहित काराधीक्षक विजय कुमार वर्मा व जेलर सुबोध कुमार का योगदान रहा। साथ ही, कोडरमा में आर्ट ऑफ लिविंग कर के होनहार शिक्षक व सक्रिय कार्यकर्ता अजित कुमार आजाद ने जिले के आला अधिकारियों को जिला प्रशासन के आमंत्रण पर कोडरमा समाहरणालय परिसर में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास भी कराया, जिसमें डीडीसी अलोक त्रिवेदी, एडिशनल कलक्टर, अनुमंडलीय अधिकारी विजय कुमार वर्मा, जिला कार्यपालक पदाधिकारी नरेश कुमार सहित समाहरणालय के कई पदाधिकारियों ने भाग लेकर योग के प्रति अपनी जागरूकता व प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
केंद्रीय मंडल कारा, गिरिडीह में लिविंग के शिक्षक आनंद राणा ने कारा के 70 पुरुष बंदियों को प्रिजन स्मार्ट व योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया, जिसमें काराधीक्षक धीरेंद्र कुमार व जेलर कौलेश्वर राम पासवान का योगदान रहा।
मंडल कारा गढ़वा में आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक दंपति समर प्रकाश व रागिनी कुमारी ने मिलकर 15 पुरुष बंदियों को योग दिवस पर योगा प्रोटोकॉल का ऑनलाइन अभ्यास कराया, जिसमें वालंटियर प्रमोद कुमार सिंह सहित काराधीक्षक साकेत बिहारी सिंह, प्रभारी जेलर विनय कुमार व कप्यूटर सहायक धर्मेंद्र कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
इसके अलावा दुमका, मधुपुर, बोकारो, धनबाद, देवघर, पलामू, लातेहार, सराइकेला, घाघीडीह, खूंटी, घाटशिला, चाईबासा, एवं गुमला जेलों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।