आईसीएआई का वेबीनार आयोजित
नए कंपनीज अधिनियम के तहत नयी कंपनी खोलना आसान : सीएस दिवेश गोयल
रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा द्वारा निजी और पब्लिक कम्पनियों के लिए वार्षिक अनुपालन से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में विशेषज्ञ वक्ता सीएस दिवेश गोयल ने उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि कंपनीज एक्ट-2013 लागू होने के बाद निजी कंपनी खोलना आसान हो गया है। विगत 5 जून, 2015 और 13 जून 2017 के नोटिफिकेशन द्वारा बहुत से जरुरी अनुपालनों से निजी कम्पनियों को छूट दी गई है। सीएस दिवेश गोयल ने कंपनियों के वार्षिक अनुपालन से सम्बंधित महत्वपूर्ण फॉर्म और तिथियों की जानकरी देते हुए कहा कि निजी कंपनियों के ऋण के सम्बन्ध में वार्षिक समय पर डीपीटी – 3 जमा करनी पड़ती है, नहीं तो यह कम्पनीज एक्ट के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इसके लिए आर्थिक दंड का भी प्रावधान है।
वेबिनार के शुभारंभ में इंस्टिट्यूट की रांची शाखा की अध्यक्षा सीए मनीषा बियानी ने सबों का स्वागत करते हुए कहा कि वेबिनार से निजी और पब्लिक कम्पनियों के वार्षिक अनुपालन से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी और उसके अनुपालन से सम्बंधित नियमो की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि रांची शाखा एक्सेल के विस्तृत उपयोग के लिए आगामी माह पांच दिवसीय एडवांस एक्सेल कोर्स का आयोजन करने जा रही है। सीए मनीषा बियानी और इस वेबिनार के माध्यम से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने रांची के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सीए बीसी दत्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया।
वेबिनार के अंत में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के सीपीई कमिटी अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वेबीनार का संचालन इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के सचिव सीए प्रभात कुमार ने किया। वेबिनार के सफल आयोजन में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा, स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए विनीत अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीए संदीप जालान और सीए निशा अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।