कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने आदिम जनजातियों के बीच कंबल वितरण किया
कोडरमा : बढ़ती शीतलहरी व कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपायुक्त कोडरमा रमेश घोलप द्वारा जिले के कोडरमा प्रखंड अवस्थित तिलैया के बिरहोरटोला में स्थानीय आदिम जनजातियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहां उपस्थित लोगों से उपायुक्त ने उनके सेहत के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के कोई भी ब्यक्ति ठंढ में नही सोये इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को निःशुल्क कंबल मुहैया करा रहा है।उन्होंने कहा कि गरीबी की स्थिति शिक्षा प्राप्त करने में कोई बाधा नही पहुंच सकता है।सरकार लोगों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया करा रही है। सभी लोग अपने अपने बच्चों को आवश्यक रूप से स्कूल भेजें। ऊन्होने कहा कि वैसे लोग जो शिक्षित बेरोजगार हैं या कम पढ़े लिखे हैं उन्हें कौशल विकास से जोड़कर हुनरमंद बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी प्रखंडों में कंबल का वितरण के साथ साथ जगह-जगह अलाव की ब्यवस्था की जा रही है ताकि खुले ओस में भी लोगों को ठंढ से निजात मिल सके। उपायुक्त ने सदर बीडीओ,सीओ और सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारीओं को निदेश दिया कि वे कल ही यहां कैम्प लगाकर लोगों को शत प्रतिशत पेंशन तथा अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करें।
मौके पर उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिपिन बिहारी ने भी स्थानीय लोगों को कंबल का वितरण किया।उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रशासन ने भी जिला प्रशासन के साथ साथ ठंढ से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल बाटने का बीड़ा उठाया है न सिर्फ कंबल बल्कि अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
मौके पर डीएलएसए के सचिव मो0 उमर, न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह,कार्यपालक दंडाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, सदर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार सहित अनेक सरकारी पदाधिकारी मौजूद थे।