नीलकंठ सिंह मुंडा हो सकते हैं विधायक दल के नेता
रांची : भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भाजपा विधायक दल के नेता हो सकते हैं। उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है। सिर्फ औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। हालांकि, भाजपा में विधायक दल के नेता को लेकर अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है। पार्टी ने अब तक विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई है। विधायक दल की बैठक में ही आम सहमति से विधायक दल का नेता चुना जाता है। पार्टी सूत्रों की मानें, तो विधायक दल के नेता के तौर पर नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम लगभग तय हो चुका है। भाजपा ने आज अपने सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदधारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला कार्यशाला आयोजित की है। इस कार्यशाला में सीएए को लेकर पार्टी के स्टैंड को स्पष्ट करने के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कार्यशाला के बाद विधायकों के साथ औपचारिक बैठक की जा सकती है। जिसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा।