परिश्रम के अलावा कोई शॉर्टकट नहीं : सीए अतुल अग्रवाल
रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा ” सीए की आगामी परीक्षा का सामना कैसे करें” विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार के मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में इंस्टिट्यूट के सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए अतुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सीए की परीक्षा में सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से परिश्रम के अलावा अन्य कोई शॉर्टकट नहीं है। निरंतर उसी पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवंबर 2020 की परीक्षा के लिए लिए अभी का समय अति महत्वपूर्ण है। विषयों की तैयारी के लिए इंस्टिट्यूट द्वारा प्राप्त स्टडी मटेरियल पर अपना पूरा फोकस रखकर तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस दूर करने के लिए भी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया का कम से कम उपयोग करने का भी सुझाव दिया।
वेबिनार के आरम्भ में इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए विनीत अग्रवाल ने सबका स्वागत करते हुए बताया कि कोविड-19 के कारण हुई लॉकडाउन में भी रांची शाखा ने सीए विद्यार्थियों के लिए शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता और कविता पाठ वादन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में सीए के विधार्थियों ने भाग लेकर अपने अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।
इस वेबिनार के माध्यम से इंस्टिट्यूट के रांची शाखा की अध्यक्षा सीए मनीषा बियानी और उपाध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा ने भी अपने विचार रखे और आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए शुभकामनाएं दी।
वेबीनार के माध्यम से यह भी जानकारी दी गई कि सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित की गई है, जिसमें हर्ष वर्मा, रौनक विजवर्गीय, आकाश गुप्ता एवं नचिकेता बाघ नए सदस्य और पुरानी कार्यकारिणी से हर्षित गोयल और ऋषभ नंदा बनाए गए।
इस कार्यक्रम का संचालन श्रेया त्रिपाठी ने किया। वेबीनार के समापन पर रांची के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्षा रुचिका जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस वेबीनार में 50 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। वेबिनार के आयोजन में रांची शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हर्षित गोयल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।