मिलकर जवाबदेही निभाएं, कोरोना को दूर भगाएं : डॉ.एम हसनैन

मिलकर जवाबदेही निभाएं, कोरोना को दूर भगाएं : डॉ.एम हसनैन

रांची। कोरोना की दूसरी लहर ने मानव जीवन की लय को छिन्न-भिन्न कर दिया है। इस महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन का सहारा ले रही है। पिछले तकरीबन तीन हफ्तों से जारी लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे आंशिक ही सही, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। उक्त बातें राजधानी रांची के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एम हसनैन ने कही। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस बात को लेकर फिक्रमंद है कि अस्पतालों में इलाज के संसाधन बढ़ाए जाएं और ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू तथा सामान्य बेड की कमी जल्द से जल्द दूर हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले में काफी संवेदनशीलता से लगे हुए हैं। पूरे राज्य में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के इंतजाम किए जा रहे हैं। यही नहीं, बल्कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए भी सरकार की ओर से दवा की किट उनके घरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। जनता के प्रति राज्य सरकार की यह पहल काफी सराहनीय है। डॉ. हसनैन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयासों का प्रतिफल है कि राज्य में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में आशातीत सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे आपदा के समय सामाजिक संगठनों को भी जवाबदेही निभाते हुए आगे आने की आवश्यकता है। ऐसे में आमजनों की भी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार का भरपूर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करते हुए लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाएं, ताकि कोरोना की चैन टूटे और संक्रमण का फैलाव रुके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकलकर्मी, पुलिस, शिक्षक, पत्रकार जैसे सभी वर्गों के लोग हमारी जान को बचाने की कवायद में जुटे हैं। जनता की हिफाजत के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में हम सबों की भी सामूहिक जिम्मेवारी बनती है कि सभी मिलकर जवाबदेही निभाएं और कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल कर इसे दूर भगाएं।