रांची पैथोलॉजी सेंटर में ओपीडी क्लीनिक का शुभारंभ

विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं होंगी उपलब्ध

रांची पैथोलॉजी सेंटर में ओपीडी क्लीनिक का शुभारंभ

रांची। शहर के मेन रोड पर (कश्मीर वस्त्रालय के सामने) विश्वकर्मा मंदिर लेन-गोपाल प्रेस गली स्थित अनवर आर्केड के प्रथम तल पर अवस्थित रांची पैथोलॉजी सेंटर के डॉक्टर्स क्लिनिक में ओपीडी का शुभारंभ आज (सोमवार) किया गया। ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। सुबह 8:30 से 9:30 तक प्रख्यात फिजिशियन डॉक्टर एन आबेदीन, 9:30 से 10:30 बजे तक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा महली, 11:30 से 12:30 तक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि शेखर सिंह और ख्यातिप्राप्त दंत चिकित्सक डॉ.सत्येंद्र श्रीवास्तव की सेवाएं ओपीडी में मरीजों को उपलब्ध होंगी। इस संबंध में सेंटर के निदेशक सैयद फराज अब्बास ने बताया कि जेनरल ओपीडी दोबारा शुरु किया गया है। ओपीडी सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक नियमित रूप से मरीजों को अपनी सेवाए देंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत डॉक्टर्स मरीज को ऑनलाइन भी परामर्श देंगे। वहीं, चिकित्सकों के परामर्श पर मरीजों की सुविधा के लिए नियमित रूप से रांची पैथोलॉजी सेंटर खुला रहेगा। गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए एहतियात के तौर पर कुछ दिनों के लिए रांची पैथोलॉजी सेंटर एवं डॉक्टर्स क्लिनिक बंद कर दिया गया था। अब कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि मरीजों की परेशानियों को देखते हुए ओपीडी का दोबारा शुभारंभ किया जा रहा है। सेंटर के निदेशक सैयद फराज अब्बास ने अपील किया है कि ओपीडी क्लीनिक में चिकित्सक से दिखाने या पैथोलॉजी सेंटर में जांच कराने आए तो वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें। मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग करें। भीड़ न लगाएं। आवश्यकतानुसार मरीज के साथ एक या दो लोग ही आएं। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति ओपीडी क्लीनिक में चिकित्सक से दिखाने या पैथोलॉजिकल जांच संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9708762201/7024941114 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकों ने स्वस्थ होने के लिए परामर्श दिया। इस अवसर पर शहर के अन्य गणमान्य चिकित्सक, समाजसेवी व प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद थे।