युवा कांग्रेस के महासचिव रोहित सिन्हा ने गरीबों के लिए शुरू की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा

युवा कांग्रेस के महासचिव रोहित सिन्हा ने गरीबों के लिए शुरू की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा

रांची. युवा कांग्रेस के महासचिव रोहित सिन्हा ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है. इस संबंध में रोहित ने कहा कि रांची में आए दिन एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा वसूलने की शिकायतें आती रहती है. कई जरूरतमंद एवं गरीब अत्यधिक भाड़ा होने के कारण एंबुलेंस की सेवा नहीं ले पाते हैं. जिसके कारण उनके मरीजों को परेशानी होती है और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते. शवों को अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट ले जाने में भी एंबुलेंस चालकों द्वारा अधिक भाड़ा वसूला जाता है. इस आपदा में लोगों को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर एंबुलेंस सेवा गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए निशुल्क उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इच्छुक और जरूरतमंद लोग 9308455555 नंबर पर संपर्क करके सहायता ले सकते हैं. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के शुरुआती दौर से ही रोहित गरीबों को निशुल्क भोजन, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो असमर्थ हैं, गरीब हैं उन्हीं के लिए ही एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी.