सुरक्षा बलो ने जनरल कमांडर सहित तीन अन्य नक्सलियों को मार गिराया
चार माह में हुये दो मुठभेड़ में 10 लाख का ईनामी सहित सात नक्सली मारे गये 21 नम्बर 2020 को जोनल कमांडर आलोक सहित तीन नक्सली की हुई थी मौत, मंगलवार की दोपहर हुये मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये
गया जिला नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां लगातार नक्सली व अर्द्धसैनिक बलों के बीच सह और मात का खेल चलता रहता है। लेकिन पिछले कुछ समय से देखे तो सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की कमर ही तोड़ डाली है। पिछले चार माह में जिले में पुलिस व नक्सलियों के बीच दो बार मुठभेड़ की घटना हुयी। दोनों बार कोबरा 205 बटालियन ही सामने रहा। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया।
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में कोबरा जवानों और नक्सलियों के बीच 21 नवम्बर 2020 की देर रात हुई मुठभेड़ की घटना में 10 लाख के इनामी शीर्ष नक्सली लीडर आलोक जी उर्फ गुलशन सहित तीन नक्सली मारे गये थे। वहीं दो ग्रामीणों की भी इस दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। 15 मार्च यानि मंगलवार को कोबरा 203 बटालियन व सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान मारे गये चार नक्सलियों में एक जोनल कमांडर व तीन सब जोनल कमांडर सहित चार नक्सिलियों को मार गिराया। इस तरह पिछले चार माह में सात नक्सली ढेर हो गये हैं। मंगलवार को मारे गये नक्सलियों में जोनल कमांडर टूनटून सिंह उर्फ अमरेश भोक्ता (काठिलवा), सब जोनल कमांडर शिवपूजन (ढिबरा), सब जोनल कमांडर श्रीकांत भुईयां , सब जोनल कमांडर उदय पासवान (गांव-बिजकुरबा, थाना-कुटुंबा, औरंगाबाद) के रूप में हुई है। पिछले बार की मुठभेड़ के दौरान भी पुलिस को एक-47 व इंसास राइफल के साथ गोली भी मिली थी। वहीं इस बार भी तीन एके 47 व एक इंसास राइफल बरामद किया गया है।