27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बोधगया । बोधगया की निगम मिनिस्ट्री में 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गया, औरंगाबाद, सासाराम, बक्सर, आरा और बिहार शरीफ से आए 500 एनसीसी कैडेट्स (बॉयज एवं गर्ल्स) ने हिस्सा लिया।शिविर के दौरान कैडेटों को विविध प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, जिनमें हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फायरिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसे शारीरिक एवं रणनीतिक अभ्यास शामिल हैं। इसके अतिरिक्त,एनसीसी के ए, बी और सी प्रमाण पत्र धारकों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जा रही है।इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल अमर पारकर, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान,परेड इंस्ट्रक्टर ऑनरेरी कैप्टन आर.बी.शर्मा सहित कई वरिष्ठ एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कैडेट्स के मनोबल को बढ़ाया और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया।यह शिविर युवाओं को न केवल सैन्य प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना भी जागृत कर रहा है।