हड़ताल पर जाएंगे 300 रैपिडो के कर्मी
कर्मी 15 रुपए प्रति किमी दर से भुगतान करने, 24 घंटा ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर, शहर में कंपनी का शिकायत ऑफिस खोलने एवं प्रबंधन द्वारा मनमाना आईडी बंद कर काम से निकाले जाने के संबंध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
राँची : रैपिडो की बाइक टैक्सी चलाने वाले 300 से अधिक कर्मियों की बैठक ऑल इंडिया गिग वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क के पास हुई। बैठक के बाद प्रबंधन को 10 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। कर्मी 15 रुपए प्रति किमी दर से भुगतान करने, 24 घंटा ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर, शहर में कंपनी का शिकायत ऑफिस खोलने एवं प्रबंधन द्वारा मनमाना आईडी बंद कर काम से निकाले जाने के संबंध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि रैपिडो मोबाइल ऐप द्वारा संचालित टैक्सी सर्विस मुहैया कराती है जिससे जिले में 500 के आसपास कामगार अपने बाइक और मोबाइल के जरिए जुड़े हुए हैं। यूनियन ने प्रबंधन से 19 अगस्त के पहले मामले का निपटारा करने का आग्रह किया है। ऐसा ना होने की परिस्थिति में श्रम विभाग को सूचित करते हुए रैपिडो के कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।