6 बटालियन एनसीसी एवं भारत विकास परिषद सूर्योदय शाखा ने संयुक्त रूप से किया पौधारोपण

6 बटालियन एनसीसी,गया एवं भारत विकास परिषद सूर्योदय शाखा गया के बैनरतले 6 बिहार बटालियन एनसीसी लाइन एरिया में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

6 बटालियन एनसीसी एवं भारत विकास परिषद सूर्योदय शाखा ने संयुक्त रूप से किया पौधारोपण

गया। 6 बटालियन एनसीसी,गया एवं भारत विकास परिषद सूर्योदय शाखा गया के बैनरतले 6 बिहार बटालियन एनसीसी लाइन एरिया में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार,एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला ने पौधारोपण कर शुभारंभ किया।इस मौके पर भारत विकास परिषद अध्यक्षा डॉ मृदुला नारायण, डॉ दीप शिखा काव्य, गीता अग्रवाल, कुमुद कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।सभी ने बारी-बारी से आम, अमरूद, कटहल, अनार, बेल, जामुन,खिरनी, इमली, संतरा,चीकू, लीची आदि फलदार पौधे लगाए गए।इस दौरान एडम ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस लिए हम सबको अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना चाहिए। जिससे प्रकृति के संतुलन के साथ-साथ मानव जीवन की रक्षा की जा सके।मनुष्य को जीवनदायिनी प्राण वायु प्राप्त होती है।वहीं यह प्रदुषण को सोखकर हमें शुद्ध व स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है। इस लिए हमें खुद पौधारोपण करने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।मौके पर भारत विकास परिषद की अध्यक्षा डॉ मृदुला नारायण ने कहा कि हमारी संस्कृति में वृक्ष को देवता कहा गया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करना व उसकी देखभाल कर उसे बड़ा करना एक यज्ञ है। उन्होंने कहा कि मुझे यहां बटालियन में आकार पौधारोपण किया और इतना जल्दी इतना अच्छा व्यवस्था हुआ हमलोगो को काफी अच्छा लगा इसके लिए सभी अधिकारियों और जवानों को शुक्रिया अदा करती हूं और मुझे खुशी है कि यहां जो पौधे लगाए हैं वो सुरक्षित रहेंगे।