जीबीएम कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर दो-दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
जीबीएम कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर दो-दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में मनोविज्ञान विभाग द्वारा स्टूडेंट्स इन्डक्शन प्रोग्राम के तहत "विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस" के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, डॉ अफशां सुरैया, डॉ सहदेब बाउरी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ प्यारे मांझी सहित उपस्थित प्रोफेसरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आत्महत्या के कारणों एवं निवारणों पर बिंदुवार प्रकाश डाला। प्रेरणा और प्रोत्साहन को आवश्यक बताया। आत्महत्या को रोकने हेतु प्रेरक वीडियोज दिखाये गये। डॉ शुचि सिन्हा ने कहा कि हमें किसी भी हालात में हार नहीं माननी चाहिए। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ प्रमिला कुमारी एवं डॉ सीता की भी अहम भूमिका रही। प्रधानाचार्य डॉ सीमा पटेल ने आत्महत्या को रोकने के लिए सही समझ को आवश्यक बताया। कहा कि अटेंशन सीकिंग ऐटीट्यूड के कारण भी आत्महत्याएँ बढ़ रही हैं। उन्होंने सफलता और असफलता दोनों को महत्वपूर्ण ठहराया। असफलता को जीवन के उतार-चढ़ाव से परिचित करवाने का माध्यम बतलाया। प्रो अफशां सुरैया, डॉ सहदेब बाउरी एवं डॉ शगुफ्ता अंसारी ने भी छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में निराश न होने की सीख दी।
कार्यशाला के तहत छात्राओं के लिए पोस्टर मेकिंग कम्प्टीशन एवं स्लोगन राइटिंग कम्प्टीशन का आयोजन किया गया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में काजल कुमारी प्रथम, पूर्णिमा शर्मा द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय रहीं। तथा स्लोगन राइटिंग कम्प्टीशन में कुमारी हर्षिता प्रथम, काजल और खुशी द्वितीय एवं साधना प्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। श्वेता कुमारी, दिव्यांशी कुमारी एवं माही द्वारा बनाये गये पोस्टर भी सराहनीय रहे। निर्णायक मंडल में डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ अनामिका कुमारी, प्रो अफ्शां सुरैया, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा और डॉ प्यारे मांझी शामिल थे। कार्यक्रम में डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ फातिमा, डॉ विजेता लाल, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ फातिमा, डॉ दीपिका आदि की भी उपस्थिति रही।