'चौपाल' ने अपने सदस्य के वैवाहिक जीवन के स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने का उत्सव मनाया 

कार्यक्रम की विशेषता यह रही के चौपाल के सदस्यों को निवेदन किया गया था कि कोई भी सदस्य व्यक्तिगत उपहार विशेष रूप से फूल या फूलों का गुलदस्ता नहीं लायेंगे। सभी सदस्यों ने इसका पूर्ण रूप से पालन किया।

'चौपाल' ने अपने सदस्य के वैवाहिक जीवन के स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने का उत्सव मनाया 

रांची: श्री माहेश्वरी सभा,रांची द्वारा समाज के बुजुर्गों को समर्पित मंच 'चौपाल' के तत्वाधान में अपने सदस्य बसंत बियानी के वैवाहिक जीवन के स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर मंगलमय उत्सव मनाया। 
55 बुजुर्ग सदस्यों ने इसमें अपनी  सहभागिता निभाई।इनमें से 30 बुजुर्ग सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी धर्मपत्नी के साथ भाग लिया।
पारंपरिक रीति से आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारंभ सामूहिक महेश वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात वैदिक रीति के मंत्रोचार के साथ बियानी दंपत्ति श्रीमती किरण -श्री बसंत बियानी के वरमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ और देवताओं से इनके लिए आशीर्वाद मांगा गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने बारी-बारी से पुष्प वर्षा के साथ दंपति को बधाई ,आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। 
कार्यक्रम की विशेषता यह रही के चौपाल के सदस्यों को निवेदन किया गया था कि कोई भी सदस्य व्यक्तिगत उपहार विशेष रूप से फूल या फूलों का गुलदस्ता नहीं लायेंगे। सभी सदस्यों ने इसका पूर्ण रूप से पालन किया। चौपाल परिवार की तरफ से सभी सदस्यों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दंपत्ति को प्रेम स्वरूप यादगार के प्रतीक के रूप में एक उपहार भेंट किया गया।
मनोरंजन कार्यक्रम हुए। सामूहिक गीत संगीत हुआ और विशेष कर महिला सदस्यों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया। 
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।