BJP नेताओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत ने कह दी बड़ी बात.....
मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा के मॉनसून सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता भी उनकी सरकार पर भरोसा करते हैं।
हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में बीजेपी विधायकों पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा के मॉनसून सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता भी उनकी सरकार पर भरोसा करते हैं। हेमंत ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो बड़े कारोबारियों का करोड़ों का कर्ज माफ कर देते हैं, लेकिन इनसे किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता है। लेकिन हमारी सरकार ने किसानों के 50000 हजार के कर्ज माफी का फैसला किया। इसके साथ किसानों के लिए अनेक योजनाओं को धऱातल पर उतारा है। हमारी सरकार इस बात पर मंथन कर रही है कि किसानों को और किस तरह से राहत पहुंचाई जा सकती है। कहा कर्ज माफी का दायरा और बढाने की कोशिश करेंगे। कहा कि शहीद अग्निवीर जवानों के परिजन को झारखंड सरकार मुआवजा और नौकरी देगी।
युवाओं को नौकरी और बेरोज़गारों को भत्ता मिल रहा है
बीजेपी विधायकों ने सवाल उठाया है कि झारखंड के युवकों को बेरोजगारी नहीं मिल रहा है। इस पर सीएम ने कहा कि इनको पता नहीं हैं। ये लोग गांव और प्रखंडों में जाकर देख लें कि बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है या नहीं। नौकरियां देने के मुद्दे पर कहा कि हमने सरकारी और गैरसरकारी मिलाकर लगभड़ डेढ लाख नौकरियां दी हैं। इस काम को औऱ आगे बढाया जा रहा था तो मुझे जेल में डाल दिया गया। सीएम ने आग कहा, अगर मैं 5 महीने जेल में नहीं रहता तो दावे के साथ कह सकता हूं कि 5 लाख नौकरियां युवकों को दे चुका होता।
भाजपा विधायक अपने स्वार्थ में सदन नहीं चलने दे रहे
हेमंत ने दावा किया कि उनकी सरकार पर खुद बीजेपी के संगठन के लोग भरोसा करते हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा, लेकिन बीजेपी के विधायक अपने स्वार्थ के लिए सदन को चलने नहीं देना चाहते। सरकार को बाधा पहुंचा रहे हैं। सहायक पुलिसकर्मियों के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी के पूर्व सरकार ने इनकी बहाली अनुचित तरीके से की। लेकिन इनको सबसे अधिक एक्सटेंशन देने का काम हमारी सरकार ने किया। आने वाले समय में सहायक पुलिस कर्मियों को विभिन्न पदों पर समायोजित करने पर हम विचार कर रहे हैं। कहा कि जो वर्दी हमने इनको हड़ताल तोड़वाने के लिए पहनाई थी, उसी वर्दी का इस्तेमाल आज बीजेपी के विधायक हड़ताल करवाने के लिए कर रहे हैं।