अपराध नियंत्रण और कुप्रथाओं के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार
चक्रधरपुर। थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार आज सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र कुमारलौंग गाँव में ग्रामीण मुंडा, डाकुवा की उपस्थिति में ग्राम के महिला, पुरूष, युवाओं एवं बाल संरक्षण टीम के स्थानीय सदस्यों के साथ बैठक कर महिला सुरक्षा, यातायात नियमो के अनुपालन, साइबर अपराध , डायन-बिसाही, नशाखोरी, मानव तस्करी के प्रति जागरूक किया। बैठक में ग्रामीण मुंडा के सहयोग से गाँव के 8 युवाओं को मिलाकर एक टीम बनाया गया । सभी को थाना का नंबर उपलब्ध कराते हुए हर छोटी-बड़ी घटना की सूचना थाना को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया।गौरतलब है कि थाना प्रभारी श्री कुमार ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में पुलिस व लोगों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर अच्छे माहौल बनाने के साथ साथ ग्रामीणों के सहयोग से अपराध के विरुद्ध जागरूकता अभियान चला रहे हैं। थाना प्रभारी के इस कार्य को एसपी अजय लिंडा ने भी सराहा है। 24 जनवरी को थाना परिसर में मानकी मुंडा व ग्रामीणों की आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वयं उपस्थित हुए थे।