"मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के संदर्भ में फर्जी कॉल को लेकर मुख्यमंत्री ने जनता से की अपील

इस योजना में ज़्यादातर ग्रामीण इलाक़े की महिलाएँ लाभूक हैं, इसलिए साइबर अपराधियों के द्वारा इन्हें आसानी से अपना शिकार बनाने की कोशिस की जा रही है।

"मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के संदर्भ में फर्जी कॉल को लेकर मुख्यमंत्री ने जनता से की अपील

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कितने सजग हैं इसका इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इस योजना को लेकर वो सभी तरह की सूचनाओं पर त्वरित एक्शन ले रहे हैं। साइबर फ्रॉड की नज़र अब इस अति महत्वाकांक्षी योजना पर भी लग गई है। चूँकि इस योजना में ज़्यादातर ग्रामीण इलाक़े की महिलाएँ लाभूक हैं, इसलिए साइबर अपराधियों के द्वारा इन्हें आसानी से अपना शिकार बनाने की कोशिस की जा रही है। साइबर अपराधी बैंक अधिकारी या योजना पदाधिकारी बनकर लाभूकों से उनके बैंक डिटेल्स माँग रहे हैं। जब यह बात झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पता चली तो उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई हेतू पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया और साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक अपील भी जारी की । पढ़िए उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल "X" पर क्या लिखा है :

"साथियों, यह अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना है।  झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है।  इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन - बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें। झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें। तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं। SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें। झारखण्ड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हैं। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिन्हित करने का कार्य करे।  साथ ही आप सभी से अनुरोध है की अपने आस पास के/परिचितों/रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी ज़रूर साझा करें।  जोहार।"