पलामू पुलिस ने कार सहित 1008 बोतल शराब ज़ब्त किया, बिहार ले जाने की फ़िराक़ में थे

पलामू पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली कि होलेया मोंड से कुंड के तरफ जाने वाले निर्माणाधीन सड़क के रास्ते एक अल्टो सुजुकी वाहन में शराब लोड कर बिहार के तरफ जाने वाला है अगर त्वरित कार्रवाई की जाय तो अपराधी शराब के साथ पकड़ा जा सकता है।

पलामू पुलिस ने कार सहित 1008 बोतल शराब ज़ब्त किया, बिहार ले जाने की फ़िराक़ में थे

पलामू पुलिस ने अवैध शराब की खेप को बिहार पहुँचाए जाने की तैयारी सूचना इस सुचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। छापामारी दल ने स्थानीय थाना के साथ होलेया मोड़ से कुंड के तरफ जाने वाले निर्माणाधीन सड़क में कुड़वा ग्राम से आगे चेकिंग लगाया। वाहन चेकिंग के क्रम में शाम के 4 बजे के करीब एक काले रंग का बजाज पल्सर 150 मोटरसाइकिल (जिसका रजि0नं0 - BR26Q5098) पर सबार दो व्यक्ति एवं उसके पीछे एक अल्टो सुजुकी वाहन ( जिसका रजि0नं0 JH01EX3239 ) आता हुआ दिखाई दिया। कार में 2 व्यक्ति सवार थे। उक्त दोनों वाहन चेकिंग प्वाइंट के पास नजदीक आने के बाद पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। चेकिंग में शामिल पुलिस बल के सहयोग से उक्त दोनों वाहन को रोक लिया गया।  पुछ ताछ के क्रम में चारो व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग अल्टो सुजुकी वाहन में देशी शराब कार्टुन में लोड कर टंडवा (बिहार) बेचने जा रहे थे, जिसके लिये दो लोग मिलकर बजाज पल्सर पर सबार होकर कार से आगे-आगे चल रहे थे, ताकी पीछे अल्टों में सबार व्यक्ति को रास्ते में अगर कहीं पुलिस हो तो उसकी सुचना दी जा सके। कार में मौजूद देशी शराब को सुरक्षीत अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए कार में दो व्यक्ति साथ चल रहे थे।

उक्त अल्टो सुजुकी बाहन की तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में कुल 21 कार्टुन देशी शराब प्रत्येक कार्टुन में 48 बोतल कुल 1008 शीशा बोतल टनाका कंपनी लिखा हुआ देशी शराब बरामद हुआ। तत्पश्चात कुल 21 कार्टुन देशी शराब टनाका कंपनी का एवं सुजुकी अल्टो वाहन रजि०नं० JH01EX3239 एवं बजाज पल्सर काल लाल रंग का मोटरसाइकिल रजि०नं0 BR26Q5098 को जप्त किया गया एवं चारो व्यक्ति पल्सर में सबार व्यक्ति ने अपना नाम 1. युवराज सिंह पिता शैलेश सिंह पता - सिमरी जेयतिया, थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद 2. धीरज कुमार पिता स्व० जयनारायण चंद्रवंशी पता मुंगिया थाना टंडवा बिहार, एवं अल्टो सुजुकी वाहन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 3. दीपक कुमार यादव पिता विनोद यादव पता बरदाग ताना पीपरा जिला पलामू (वाहन चालक) 4. विकाश कुमार पिता बालस्वरुप यादव, पता चिरैली थाना नवीनगर बिहार, को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा इस संबंध में पीपरा थाना कांड सं0 33/24 दि० 274/275/292/3(5) B.N.S, 2023 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया। 06.08.2024 धारा

जप्त सामानों की विवरणी

1. कुल 21 कार्टुन देशी शराब प्रत्येक कार्टुन में 48 बोतल, कुल 1008 बोतल, टनाका कंपनी लिखा हुआ, 2. एक सुजुकी अल्टो चारपहिया वाहन रजि0नं0- JH01EX3239

3. एक बजाज पल्सर काला रंग जिसपर लाल रंग का स्टीकर मोटरसाइकिल रजि0नं0 BR26Q5098

गिरफ्तार अभियुक्त

1. युवराज सिंह पिता शैलेश सिंह पता सिमरी जेयतिया, थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद

2. धीरज कुमार पिता स्व० जयनारायण चंद्रवंशी पता- मुंगिया थाना टंडवा बिहार,

3. दीपक कुमार यादव पिता विनोद यादव पता बरदाग थाना पीपरा जिला पलामू

4. विकाश कुमार पिता बालस्वरुप यादव, पता चिरैली थाना नवीनगर बिहार,

छापामारी दल के सदस्य

1. अनु०पु०पदा० छतरपुर श्री नौसाद आलम,

2. पु०अ०नि० विमल कुमार

3. पीपरा थाना के सशस्त्र बल ।