CAA और NRC के विरोध में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनसीआर के विरोध में जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद लोगों का प्रदर्शन,कई इलाके में धारा 144 लागू .

CAA और NRC के विरोध में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली : सीएए और एनआरसी के विरोध में जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने जामा मस्जिद के आसपास के सभी रास्तों को बंद कर दिया है. इसी के साथ जोरबाग इलाके में भी सीएए और एनसीआर के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी दिल्ली में कुछ स्थानों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इसके अलावा, उत्तरपूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए नजदीकी जिलों से बुलाए गए पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की 15 कपंनियों को तैनात किया गया है। हालात पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन की मदद भी ले रही है। वहीं जामा मस्जिद के बाहर सीएए के विरोध करने वाले प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को कुछ इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई हैं .

LIVE: CAA के विरोध में प्रदर्शन, जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर जुटे लोग

जामा मस्जिद के बाहर चल रहे प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अल्का लांबा और दिल्ली के पूर्व विधायक शोएब इकबाल भी पहुंचे हैं। प्रदर्शन के दौरान अल्का लांबा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में बेरोजगारी असली मुद्दा है, लेकिन प्रधानमंत्री लोगों को एनआरसी के लिए लंबी कतारों में खड़े करने में लगे हुए हैं।सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस बार खास तैयारी की है . आपको बता दें पिछले शुक्रवार को दिल्ली गेट और शास्त्रीपार्क में सीएए (CAA) के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी. उत्तर पूर्वी जिले में पैरामिलिट्री की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. पुलिस सुबह से बाइक पेट्रोलिंग कर रही है. शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने मौलानाओं और मौलवियों के साथ मीटिंग भी की गई है.