पीडीएस दुकान से सैकड़ों बोरा अनाज चोरों ने किया ग़ायब

दुकान एवं गोदाम में भारी मात्रा में सरकारी अनाज वितरण के लिए रखा गया था।

पीडीएस दुकान से सैकड़ों बोरा अनाज चोरों ने किया ग़ायब

अमरेन्द्र कुमार
गया:

पीडीएस दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने करीब दो सौ बोरा सरकारी अनाज की चोरी करने की घटना को बड़ी आसानी पूर्वक अंजाम दे दिया और किसी को भनक भी नहीं लगा । घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के पोवा की है जहां पीडीएस डीलर नरेश चौधरी के दुकान में बीती रात दुकान का शटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने सुबह पीडीएस दुकान का ताला टूटा एवं शटर क्षतिग्रस्त देखा। जिसके बाद सूचना पीडीएस डीलर को दिया गया। सूचना मिलते ही दुकानदार पहुंच कर दुकान सह गोदाम की जांच किया तो भारी मात्रा में अनाज के बोरा गायब था। तत्काल दुकानदार ने घटना की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी गई है। वहीं पीडीएस डीलर नरेश चौधरी ने बताया कि मातासों पंचायत का पूरा आवंटन उनके द्वारा ही किया जा रहा है, जिसके कारण उनके दुकान एवं गोदाम में भारी मात्रा में सरकारी अनाज वितरण के लिए रखा गया था। चोरों ने देर रात करीब दो सौ अनाज से भरे बोरी की चोरी किया है। चोरी के लिए दो ताला समेत शटर के लाक को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
पीडीएस दुकान में चोरी की बात को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय है। लोगों को यह बात हजम नहीं हो पा रही हैं कि भारी मात्रा में अनाज की चोरी कैसे कर लिया गया। पर किसी को कानों कानों खबर नहीं हुई। दुकान सुनसान जगह पर ना होकर रिहायशी इलाके में है। वहीं गया रजौली सड़क मार्ग के किनारे अवस्थित है,जो रात में भी मार्ग काफी व्यस्त रहता है। साथ ही रात में पुलिस गश्ती वाहन भी दो बार फेरा लगाती है। चोरी में जितना बोरा चोरी होने की बात कही जा रही हैं उसके लिए एक बड़े वाहन या तीन चार पहिया सहित दस मजदूरों की जरूरत पड़ती हैं। उसके बाद भी चोरों ने घटना को इतनी आसानी पूर्वक कैसे अंजाम दे दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि डीलर के द्वारा 200 बोरा की चोरी होने की बात गया है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर सदर एसडीओ के द्वारा मामले की गहराई से जांच करने की बात कही गई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि चोरी की घटना में वास्तविकता क्या है।