“राजीव गांधी के नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टी की लोकसभा चुनाव में 404 सीट जीत के रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सकता”
गया । भारतरत्न, देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्व राजीव गांधी की 33 वीं शहादत दिवस कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे स्थानीय कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय राजेंद्र आश्रम मे मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष राम उदय पासवान, सादुलाह फारुकी, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, युगल किशोर सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, गिरेनदर कुमार, प्रदीप शर्मा, मोहम्मद नवाब अली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, शशि कांत सिन्हा, भुवन राम, लालन कुमार दास, शंभू शरण सिंह, प्रदीप मांझी, माधुरी गुप्ता, राज कपूर गुप्ता, अर्जुन प्रसाद, बड़ा बाबू आदि ने कहा कि भारत में पंचायती राज को जन, ज़न मे पहुंचाने वाले, संचार क्रांति के जनक, राजीव गांधी ने आजीवन देश को टेक्नोक्रट बनाने में इनकी अग्रणी भूमिका रही थी। देश के युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार का अधिकार दिलाने, देश से विरासत कर को समाप्त कराने, स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने आदि सभी महत्त्वपूर्ण कार्यो को राजीव गांधी ने अमलीजामा पहनाने का काम किया, राजीव गांधी के नेतृत्व में सन 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में 404 सीट कॉंग्रेस पार्टी जीत हासिल की थी, जिसका रिकार्ड टूटना असंभव प्रतीत होता है।स्व. राजीव गांधी विश्व से आतंकवाद को जड़ मुल से समाप्त कराने हेतु अपने खून का एक, एक क़तरा बलिदान कर दिया। एक स्वर में गया जंक्शन परिसर में स्व. राजीव गांधी की आदम कद प्रतिमा लगाने की मांग केंद्र एवं राज्य सरकारों से किया।