पक्षी बचाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान, पक्षियों को बचाना हमारा धर्म ही नहीं बल्कि कर्तव्य होना चाहिए:-एवीबीपी

पक्षी बचाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान, पक्षियों को बचाना हमारा धर्म ही नहीं बल्कि कर्तव्य होना चाहिए:-एवीबीपी

गया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानपुर नगर इकाई, द्वारा भीषण गर्मी बढ़ते तापमान और लू से बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए उचित स्थानों पर छोटे-छोटे बर्तनों में पानी भरकर रखने का अभियान चलाया गया, इसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पक्षियों के लिए छोटे-छोटे बर्तन का व्यवस्था किया और और उसे फल्गु नदी के किनारे जंगली पेड़ के टहनियों पर रस्सी के सहारे बर्तन में पानी डालकर उसे बांध दिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानपुर नगर इकाई के नगर मंत्री रंजीत कुमार ने बताया कि आज ग्लोबल वार्मिंग के युग में बेजुबान पक्षियों के बारे में कौन सोचेगा जोकि प्रकृति का अभिन्न हिस्सा है। विद्यार्थी परिषद का छोटा सा प्रयास है कि इन पंछियों को बचाया जाए। वही नगर शाह मंत्री ऋषि कुमार और रोहित कुमार ने बताया कि पक्षी पर्यावरण और परिस्थितिक तंत्र का एक मह्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में कई तरह से योगदान देते हैं। इसकी संरक्षण हमारा कर्तव्य है । वही मीडिया प्रभारी अमरजीत कुमार ने बताया कि मानव समाज में पक्षियों का हमेशा से एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। वे हमें भोजन, औषधि, उर्वरक और मधुर गीत प्रदान करते हैं। वे परागण की भी एक बड़ी वजह हैं। इसके साथ-साथ, मनोरंजन के विभिन्न स्रोतों के रूप में भी उनका उपयोग किया जाता है और वे हानिकारक फसल कीटों को नष्ट कर के जैव नियंत्रण में भी हमारी सहायता करते हैं। पक्षी है तो पर्यावरण है और पर्यावरण है तो यह मानव है इसलिए पक्षियों को बचाना हमारा धर्म ही नहीं बल्कि कर्तव्य होना चाहिए। इसी बीच आनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे