प्रेम प्रसंग का मामला को जमीनी विवाद से जोड़ा गया, प्रशासन इसकी करे उचित जांच

प्रेम प्रसंग का मामला को जमीनी विवाद से जोड़ा गया, प्रशासन इसकी करे उचित जांच

गया । जिले के शेरघाटी प्रखण्ड स्थित चिताव कला पंचायत के चिताव कला गाॅव में आपने ही गोतिया में मारपीट हुआ। घटना 18 मई को बताया जा रहा है।मामला प्रेम प्रसंग का है लेकिन घटना को दवाने के लिए गाॅव के कुछ लोंग जमीन के वटवारा से जोड़ रहे है। जबकि पहला पक्ष मदन पाठक दुसरा पक्ष स्व. अवध बिहारी पाठक दोनों भाईयों का जमीन का बटवारा हो गया है, इसका सबुत शेरघाटी अंचल से पता लगा जा सकता है। जबकि मदन पाठक, चंदन पाठक, कुन्दन पाठक, शिवेश कुमार, आनंद कुमार, रेणु देवी, गुंजा कुमारी, मंजू देवी इन सभी लोंगो का कहना है़ कि स्व. सुनील पाठक के पत्नी शमि॔ला देवी बेटी राखी कुमारी, रिया कुमारी ये सभी बहुत पहले से ही गलत धंधा अपना रही है और घर में लड़को का आना-जाना लगा रहता है, जब इसका विरोध किया तो गाॅव का ही दिलीप कुमार मालाकार और निरंजन कुमार मालाकार के साथ मिलकर हम सभी से मारपीट किया और हम सभी लोगों का शेरघाटी थाना में नाम दर्ज करवा दिया गया। जबकि मारपीट मे मदन पाठक, चंदन पाठक, कुन्दन पाठक, शिवेश कुमार, आनंद कुमार, रेणु देवी, गुंजा कुमारी, मंजू देवी भी पुरी तरह घायल‌ है। मदन पाठक का स्थित नाजुक होने कारण पिछले छः दिनों से मगध मेडिकल अस्पताल गया में भती॔ है। नाजुक स्थित होने का कारण है चाकू और लोहे के रड़ से मारना। मदन पाठक के परिवार वाले का कहना है कि जब हमलोंग भी सच्चाई का जांच करवाने के लिए शेरघाटी थाना में आपना शिकायत दर्ज करवाने गए तो थाना से भगा दिया गया दिया और शिकायत दर्ज नही किया गया। मदन पाठक के परिवार वाले का कहना कि प्रशासन एक तरफा है। हमलोंग का भी शिकायत दर्ज करें और हम लोंगो को भी उचित न्याय मिले। सुत्रों के जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी निरंजन कुमार मालाकार और दिलिप कुमार मालाकार इसी मामले मे कुन्दन पाठक के साथ मारपीट करके जेल की सजा काट चुके है। जानकारी के अनुसार गाॅव वाले एक तरफा बैठक करके मदन पाठक के परिवार वालो को पिछले पाॅच दिनो से हुक्का-पानी बंद कर दिया है और जान-मान कि छती पहुंचा रहे है। मदन पाठक के परिवार वाले ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सच्चाई की सही जाॅच किया जाए और हमलोंग को भी उचित न्याय मिले।