अनंतपुर-निवारणपुर जगधात्री पूजा समिति ने किया प्रतिमा विसर्जित

अनंतपुर-निवारणपुर जगधात्री पूजा समिति ने किया प्रतिमा विसर्जित

रांची। अनंतपुर-निवारणपुर जगधात्री पूजा समिति के तत्वावधान में जगधात्री पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। पूजा-अर्चना के बाद मंगलवार को डोरंडा स्थित बटन तलाब में प्रतिमा विसर्जित की गई। श्रद्धालुओं ने मां जगधात्री से समाज में सुख-शांति, समृद्धि की कामना करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना के कहर को समाप्त करने की भी कामना की। इस अवसर पर समाजसेवी तुषार कांति शीट, राजीव रंजन, राहुल बरुआ,छोटू शाहदेव, टिंकू शर्मा, छंदा घोष, बुला दत्ता, अनीमा शाहदेव, बुला चौधरी, चिंटू शाहदेव, रित्विक घोष सहित समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।