गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा नि:शुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित
एक सौ लोगों ने ली टीके की पहली डोज
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,गुरुनानक भवन एवं गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा दूसरे दिन नि:शुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया.कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड स्थित गुरुनानक भवन के पार्किंग स्थल में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित इस कैम्प में 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के कुल 100 लोगों ने टीकाकरण करवाया। जिसमें महिला, पुरुष एवं बुजुर्ग शामिल थे.संस्था द्वारा बुजुर्ग एवं शारीरिक रूप से असहाय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाया गया।
समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया बताया कि कैंप में टीकाकरण के लिए लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अलग-अलग समय में बुलाया गया.कल और आज के कैम्प को मिलाकर कुल 293 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन किया गया.प्रवेश द्वार पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और हाथों को सैनेटाइज करवाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया गया.टीका लगवाने के बाद आधा घंटा वहां रुकने की व्यवस्था भवन के ऊपरी तल्ले की गई जहाँ उनके बैठने की व्यवस्था के साथ बिस्किट और फ्रेश जूस उपलब्ध कराया गया.
इस कैम्प में सदर अस्पताल की प्रशिक्षित चिकित्सा टीम की अस्मत फातिमा के नेतृत्व में टीकाकरण किया गया. सदर अस्पताल चिकित्सा टीम की फूल कुमारी खलखो,ईतो खलखो,पूनम कुमारी की विशेष भूमिका रही.
कैम्प में अशोक गेरा,नरेश पपनेजा,सूरज झंडई,करण अरोड़ा,रौनक ग्रोवर,जीत सिंह,छोटू सिंह,हर्ष अरोड़ा,सतविंदर सिंह,आदर्श कुमार,हर्षवर्द्धन और गीतांशु तेहरी की विशेष भागीदारी रही।