कांग्रेस प्रवासी केयर कमिटी का प्रतिनिधिमंडल मिला परिवहन मंत्री से

परिवहन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु दिया ज्ञापन

कांग्रेस प्रवासी केयर कमिटी का प्रतिनिधिमंडल मिला परिवहन मंत्री से

रांची : बुधवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवासी केयर कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन से मुलाकात कर उन्हें प्रवासियों के परिवहन से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। टैक्सी किराया और अन्य मुद्दों की उचित निगरानी के लिए एक ज्ञापन भी दिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने झारखंड आनेवाले सभी प्रवासियों की समुचित देखभाल के लिए कांग्रेस की प्रवासी केयर कमेटी का गठन किया है। कमिटी के सदस्यों ने रेलवे स्टेशनों का दौरा किया एवं यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान कई यात्रियों ने अधिक किराया वसूलने एवं साथ ही गोड्डा और पलामू जैसे लंबे जगहों के लिए वाहन की अनुपलब्धता की भी शिकायत की थी।

कांग्रेस प्रवासी केयर कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने यात्रियों की बेहतर व्यवस्था के लिए मांग की‌। कहा कि रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर गंतव्य जिले के जिला प्रशासन द्वारा वाहनों का प्रावधान किया जाये‌। विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांग और अन्य जरूरतमंद यात्रियों के लिए विशेष एवं रियायती टैक्सी किराया दर का निर्धारण हो। यात्रियों को लेने से पहले रेलवे / परिवहन / जिला प्रशासन द्वारा निजी टैक्सी को सैनीटाइज करने की व्यवस्था अथवा इसकी जांच सुनिश्चित हो।

प्रतिनिधिमंडल में शशि भूषण राय, निरंजन पासवान, सुरेन्द्र सिंह , जगदीश साहु, बेलस तिर्की, सुधीर सिंह एवं उमर खान मौजूद थे।