कोरोना संकट से बिहार को उबारने में मुख्यमंत्री का साहसिक कदम:- पटवा

कोरोना संकट से बिहार को उबारने में मुख्यमंत्री का साहसिक कदम:- पटवा

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । अध्यक्ष व्यवसायिक जदयू सह मगध बुनकर कल्याण सेवा समिति सह दूरसंचार सलाहकार सदस्य प्रकाश राम पटवा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी से मीटिंग कर सुझाव लेकर बिहार के हर जिले में कोरोना संक्रमण से बिहार के लोगों को सतर्क रहने के लिए जिला पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के से रूबरू होकर सहयोग करते रहे।
श्री पटवा ने कहा बिहार के लोकप्रिय मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा मुफ्त में वैक्सीन लगवाया जा रहा है इसका आप सभी लोग पंचायत, गांव, वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक करें खुद भी वैक्सीन ले और लोगों को लगवाएं। श्री पटवा ने कहा कि व्यवसायिक वर्ग, दुकानदार, कामगार वर्ग, बुनकर महिला पुरुष सभी हमेशा भीड़ भाड़ में रहकर लोगों के लिए कार्य करते हैं, इसीलि खुद को भी वैक्सीन जरूर लगाएं और लोगों को भी जागरूक करें । जो महिला पुरुष का उम्र 18 वर्ष से अधिक हो रहा है वह भी जरूर लगवाएं और जो साथी वैक्सीन का पहला डोज लिए हैं वह साथी दूसरा डोज सरकारी नियमानुसार जरूर लगवाने का कार्य करें। कोरोना के संक्रमण से बचें मास्क लगाएं , 2 गज दूरी बनाए रखें, दशहरा, दीपावली एवं छठ सभी त्योहारों में भीड़ से खुद भी बचे एवं लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जरूर से जरूर सुझाव दें। पटवा जी ने आगे कहा कि हम सभी लोगो से पहले स्वयं वैक्सीन ले एवं पूरे परिवार को वैक्सीन दिलवाए। और अपने क्षेत्र में निकल कर लोगों से टीकाकरण के लिए अपील करें। गया जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद।