चांद नजर नहीं आया, ईद उल फित्र 14 मई जुमा को मनाई जाएगी।

एदार ए शरीया झारखंड द्वारा दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार डोरणडा रांची में ईद उल फित्र का चांद देखने की व्यवस्था की गई।

चांद नजर नहीं आया, ईद उल फित्र 14 मई जुमा को मनाई जाएगी।

रांची :- एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि आज दिनांक 12 मई 2021 अनुसार 29 रमजानुल मोबारक 1442 हिजरी बुधवार को सुरज डुबने के बाद एदार ए शरीया झारखंड द्वारा दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार डोरणडा रांची में ईद उल फित्र का चांद देखने की व्यवस्था की गई। राज्य के कुल 52 जगहों रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, लोहरदगा, गढवा, पांकी, दुमका, मधुपुर, राजमहल, बोकारो, जमशेदपुर, गोला, कोडरमा, चतरा, राजधनवार, गिरिडीह, लातेहार, सिमडेगा, गुमला ,बरही, जामताडा आदी जगहों में भी ईद उल फित्र का चांद देखने की कोशिश की गई । लेकिन कहीं ईद उल फित्र का चांद नजर नहीं आया । इस सम्बन्ध में नमाजे मगरिब दरगाह में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी नाजिमे आला की अध्यक्षता में मुफ्तियाने केराम, उलेमा ए दीन और जिम्मेदारों की बैठक हुई । जिसमें चांद को लेकर चर्चा की गई । नाजिमे आला ने बताया कि राज्य के बाहर, पटना, पुरनिया, कोलकाता,भदरक, चेन्नई, लखनऊ, बनारस, मुम्बई, दिल्ली, कोटा, भरुच, कछ, आसाम आदी राज्यों के जिम्मेदारों से सम्पर्क किया गया । लेकिन कहीं से भी ईद उल फित्र का चांद नजर आने की कोई सुचना नहीं मिली । इस लिए दारुल कजा एदार ए शरीया , झारखंड के काजीयाने शरीयत ने निर्णय लिया कि 13 मई को 30 का रोजा पुरा किया जाएगा और आगामी 14 मई 2021 दिन जुमा को राज्य भर में ईद उल फित्र की नमाज अदा की जाएगी । नेहायत सादगी के साथ ईद उल फित्र का त्योहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर एदार ए शरीया झारखंड ने राज्य वासियों को ईद उल फित्र की अग्रिम बधाई दी है। इस मौके पर मौलाना क़ुतुबुद्दीन रिज़वी, मौलाना डॉ ताजुद्दीन, मौलाना जसीमुद्दीन खान, मौलाना आफ़ताब ज़िया, मौलाना वारिस जमाल क़ादरी, मौलाना मुजीबुर्रहमान, मौलाना दिलदार, मोहम्मद फ़ारूक़, क़ारी अय्यूब रिज़वी, आदिल रशीद समेत कई लोग थे।