तबलीगी जमात पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
रांची। शहर की सामाजिक संस्था तंजीम ओहदेदारों की एक अहम बैठक मेन रोड स्थित मिकाडो टावर में हुई। बैठक में इस बात पर हर्ष व्यक्त की गई कि मुंबई हाई कोर्ट (औरंगाबाद बेंच) ने तबलीगी जमात के साथियों के पिटीशन पर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने का आदेश दिया है। सर बराहाने तंजीम ने झारखंड सरकार से अनुरोध किया है कि अविलंब तबलीगी जमात के लोगों पर दर्ज मुकदमे रद्द किए जाएं। इस संदर्भ में विधायक डॉ.इरफान अंसारी और विधायक बंधु तिर्की ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि तुरंत इस पर संज्ञान लें और तबलीगी जमात के साथियों पर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने का आदेश दें। विधायक डॉ.इरफान अंसारी और विधायक बंधु तिर्की के प्रति संगठन के पदधारियों और सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुस्लिम मजलिस उलेमा, झारखंड के अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल्ला अजहर कासमी, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व महासचिव हाजी सरवर आलम, मजलिस मुशावरत के पूर्व अध्यक्ष हाजी हलीमुद्दीन, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व ज्वाइंट सेक्रेट्री हाजी माशूक, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, मजलिस मुशावरत के महासचिव खुर्शीद हसन रूमी, असजद खान समेत कई लोग मौजूद थे।