नंगे पांव अंगारों पर चलकर श्रद्धालुओं ने जताई आस्था

मां पाउड़ी मंदिर में चैती मेला के अंतिम दिन निकला कालिका घट

नंगे पांव अंगारों पर चलकर श्रद्धालुओं ने जताई आस्था

चक्रधरपुर। शहर के पुरानाबस्ती संजय नदी किनारे स्थित मां पाउड़ी मंदिर में चैती मेला के अवसर पर पारंपारिक रीति रिवाज से पुजारी द्वारा मां पाउड़ी की पूजा अर्चना की गई। जिसको लेकर आयोजित पांच दिवसीय घटयात्रा बुधवार को कालिका घट के साथ संपन्न हुआ। वहीं मंदिर परिसर में भक्तों ने आस्था के अंगारों पर चल कर तथा कांटों में लेटकर परीक्षा दी। नंगे पांव दहकते अंगारों पर अपने भक्तिभाव का प्रदर्शन किया। वहीं अपने परिवार की सुखमय जीवन की कामना की। हालांकि कोरोना महामारी के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम रहीं। वहीं दुकानें भी गिना चुना लगा था। बता दें कि मां पाउड़ी पर लोगों का काफी आस्था है। मन्नत पूर्ण होने श्रद्धालु बलि चढ़ाते है। वहीं दर्शन को दूर दराज के लोग पहुंचे थे। वहीं नव युवक संघ द्वारा श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। बता दें कि यह संघ महीने के अंतिम गुरुवार को श्रद्धालुओं के बीच सालों भर प्रसाद में खिचड़ी का वितरण करते हैं।